DM की बैठक में बिना मास्क लगाए पहुंचीं जिला परिषद अध्यक्ष, लगा जुर्माना

Penalty imposed on council president, fined

जिला परिषद अध्यक्ष डीएम की बैठक में बिना मास्क लगाए पहुंचीं। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें मौके पर ही 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया और कलेक्टर कार्यालय ने उन्हें उसी समय एक मास्क दिया।

पालघर। पालघर जिला परिषद की अध्यक्ष भारती कांबडी पर मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया। जिला कलेक्टर (डीएम) डॉ. माणिक गुरसाल ने अपने कार्यालय में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कांबडी भी मौजूद थीं। कलेक्टर ने देखा कि जिला परिषद अध्यक्ष ने अनिवार्य फेस मास्क नहीं लगा रखा है।

इसे भी पढ़ें: असम के मंत्री सरमा को बदनाम करने की साजिश के आरोप में दो पत्रकार गिरफ्तार

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें मौके पर ही 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया और कलेक्टर कार्यालय ने उन्हें उसी समय एक मास्क दिया। गुरसाल ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए क्योंकि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़