कर्नाटक में कुमारधारा नदी के तट पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत

crocodile
ANI

उप्पिनंगडी की बाढ़ बचाव टीम के सदस्य और होम गार्ड कर्मी दिनेश बी. ने बताया कि कुछ दिन पहले, जब नदी का जल स्तर कम था तो नेत्रावती नदी में काडाविनबागिलु के पास लगभग 10 ऊदबिलावों का एक झुंड भी देखा गया था।

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में उप्पिनंगडीके निकट कुमारधारा नदी के किनारे एक मगरमच्छ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम जैसे ही इस विशाल मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई वह आक्रामक हो गया लेकिन कुछ देर बाद ही नदी के पानी में चला गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ को सबसे पहले एक स्थानीय निवासी शेख हाजी के घर के पास नदी किनारे आराम करते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा कि बच्चों ने दूर से ही इसे देख कर स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार दो वर्ष पूर्व पंजा के पास नेत्रवती नदी में दो बड़े मगरमच्छ देखे गए थे, पिछले वर्ष भी यहां नेत्रवती नदी के किनारे एक बड़ा मगरमच्छ देखा गया था।

उप्पिनंगडी की बाढ़ बचाव टीम के सदस्य और होम गार्ड कर्मी दिनेश बी. ने बताया कि कुछ दिन पहले, जब नदी का जल स्तर कम था तो नेत्रावती नदी में काडाविनबागिलु के पास लगभग 10 ऊदबिलावों का एक झुंड भी देखा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़