सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने पर सामने आया वेणुगोपाल का बयान, बोले- लोग आते हैं और चले जाते हैं

Venugopal
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कपिल सिब्बल ने 16 मई को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद नामांकन दाखिल करने के बाद दी। इस पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष को पहले ही एक पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया है कि वह कांग्रेस के मूल्यों में दृढ़ विश्वास रखते थे। उन्होंने और कुछ नहीं कहा। उन्हें अपनी स्थिति बताने दें। तब मैं कह सकता हूं।

नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। इस संदर्भ में ग्रैंड ओल्ड पार्टी के महासचिव का बयान भी सामने आ गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोग हमारी पार्टी से आते हैं और चले जाते हैं। दरअसल कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से नामांकन दाखिल किया है। 

इसे भी पढ़ें: नेताओं के पलायन की बात करने वाले कपिल कर गए पलायन, बोले- किसी के साथ संबंध छोड़ना आसान काम नहीं 

कपिल सिब्बल ने 16 मई को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद नामांकन दाखिल करने के बाद दी। इस पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष को पहले ही एक पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया है कि वह कांग्रेस के मूल्यों में दृढ़ विश्वास रखते थे। उन्होंने और कुछ नहीं कहा। उन्हें अपनी स्थिति बताने दें। तब मैं कह सकता हूं।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमारी पार्टी में लोग आते हैं और चले जाते हैं। यह एक बड़ी पार्टी है। कुछ लोग पार्टी छोड़ सकते हैं। कुछ अन्य पार्टियों में जा सकते हैं। मैं पार्टी छोड़ने वाले किसी व्यक्ति को दोष नहीं देने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक विशाल स्थान है। उन्होंने कहा कि पार्टी का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया जाएगा। यह एक व्यापक पुनर्गठन के साथ जाने का इरादा रखता है। बहुत सारे दिशानिर्देश आने वाले हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास एक कार्य होगा। 

इसे भी पढ़ें: 'देश के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं कपिल सिब्बल', अखिलेश बोले- संसद में अच्छे ढंग से रखते हैं अपनी बात 

इसी बीच केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए सीबीआई, खुफिया और अन्य सभी एजेंसियों का उपयोग कर रही है। वे अन्य राजनीतिक दलों को शातिर तरीके से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं जो किसी भी सरकार द्वारा कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। जीवित रहना मुश्किल है। लेकिन हमें विश्वास है। कांग्रेस में इससे उबरने की ताकत है। कांग्रेस के पास इसके लिए नेता भी हैं। यहां और वहां अस्थायी झटके होंगे। हम समस्याओं का अध्ययन करेंगे। पार्टी को मजबूत किया जाएगा और शानदार ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़