लोगों को कांग्रेस को अपना वोट देकर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए: ओवैसी

ANI Photo.
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28, 2022 7:48AM
ओवैसी ने मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जबलपुर (मप्र)| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने देश में अपनी जड़ें एवं ताकत को खो दिया है, इसलिए लोगों को कांग्रेस को अपना वोट देकर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को रोकने में विफल रही है।
ओवैसी ने मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
एआईएमआईएम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में पहली बार नगरपालिका चुनाव लड़ रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।