अपनी विदेश यात्रा के बारे में लोग खुद ही अधिकारियों को बताएं: जम्मू कश्मीर प्रशासन

kashmir corona

श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि प्रशासन चिंतित है क्योंकि यात्री स्थानीय आबादी के साथ घुल मिल सकते हैं। सरकार ने खास तौर पर छात्रों से अपील की है जिन्होंने अपनी यात्रा के बारे में अवगत नहीं कराया है और ऐसे मामलों में परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों को हेल्पलाइन नंबर0191-2549676, 0191-2520982और 0194-2440283 पर बताने को कहा है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की हाल में यात्रा की हो तो उन्हें खुद ही अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए। विदेश से आने वाले लोगों के जांच से बचने और वायरस के प्रसार की आशंका के मद्देनजर सरकार ने यह अपील की है। श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि प्रशासन के पास ऐसे कई संदेश आए हैं कि लोगों ने यात्रा के बारे में जानकारी छिपायी है और उनसे ‘‘संक्रमण की श्रृंखला’ को तोड़ने के लिए जिम्मेदार कदम उठाने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 569 हुई 

उन्होंने कहा कि प्रशासन चिंतित है क्योंकि यात्री स्थानीय आबादी के साथ घुल मिल सकते हैं। सरकार ने खास तौर पर छात्रों से अपील की है जिन्होंने अपनी यात्रा के बारे में अवगत नहीं कराया है और ऐसे मामलों में परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों को हेल्पलाइन नंबर0191-2549676(केंद्रशासित प्रदेश स्तर), 0191-2520982, 2674444, 2674115 (जम्मू खंड) और 0194-2440283, 2430581 पर बताने को कहा है। उन्होंने कहा कि निगरानी टीमों ने बैंकाक, ब्रिटेन, दुबई, बांग्लादेश और कजाकिस्तान से आने वाले 29 लोगों का पता लगा लिया। इन लोगों ने चिकित्सा दलों को अपनी यात्रा से अवगत नहीं कराया था।

इसे भी देखें : Lockdown के दौरान क्या खुला है और क्या बंद है, नियम तोड़े तो क्या सजा मिलेगी ? 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़