Taj Mahal का दीदार करने वाले हो जाएं अलर्ट, हर गेट पर होगी RT-PCR जांच

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज दिखने लगे है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है। इसी बीच प्रशासन ने फैसला किया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ताजमहल आने वाले पर्यटकों का भी आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ऐहतियात बरतने लगा है। कोरोना के मामलों की रोकथाम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक में आरटी पीसीआर जांच की जा रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने आगरा नगरी की जान और शान ताज महल में आने वाले पर्यटकों के लिए भी आरटी पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ताजमहल के गेटों पर आरटीपीसीर टेस्ट कराए जा रहे है। यहां से नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेने के बाद ही पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है। बता दें कि आगरा में हाल ही में एक कारोबारी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था जो कि चीन से लौटा था। इसके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जीनोम सिक्वेंसींग के लिए भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति के संपर्क में आए 37 लोगों के नमूने भी लिए है। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अन्य न्यूज़