दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक: सिसोदिया

sisodia-presented-a-budget

अपने बजट भाषण में केजरीवाल के प्रशासन का मॉडल लागू करने का हवाला देते हुए सिसोदिया ने कहा कि पिछले पांच साल में 8.18 प्रतिशत पर रहे सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) ने दिल्ली की आर्थिक सेहत को मजबूती दी है।

नयी दिल्ली। राज्य विधानसभा में सोमवार को वार्षिक बजट प्रस्तुत करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2019-20 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,89,143 रुपये रही, जोकि राष्ट्रीय औसत से करीब तीन गुना अधिक रही। अपने बजट भाषण में केजरीवाल के प्रशासन का मॉडल लागू करने का हवाला देते हुए सिसोदिया ने कहा कि पिछले पांच साल में 8.18 प्रतिशत पर रहे सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) ने दिल्ली की आर्थिक सेहत को मजबूती दी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामले 467 हुए, भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन, यमुना एक्सप्रेस-वे बंद

उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था वर्ष 2019-20 में 7.42 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जोकि पूरे भारत की वृद्धि दर 5 प्रतिशत के मुकाबले काफी अधिक है। सिसोदिया ने केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वार्षिक बजट पेश किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़