पीटर से तलाक और संपत्ति को दान देना चाहती है इन्द्राणी

[email protected] । Jan 18 2017 10:56AM

इन्द्राणी मुखर्जी ने अदालत को सूचित किया कि वह पीटर मुखर्जी को तलाक देने के लिए परिवार अदालत जाना चाहती हैं और अपनी संपत्ति परमार्थ दान करने के लिए ‘‘विरासत’’ बदलना चाहती हैं।

मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप झेल रही इन्द्राणी मुखर्जी ने मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत को सूचित किया कि वह पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी को तलाक देने के लिए परिवार अदालत जाना चाहती हैं और अपनी संपत्ति परमार्थ दान करने के लिए ‘‘विरासत’’ बदलना चाहती हैं। शीना बोरा हत्याकांड में पीटर मुखर्जी भी सह-आरोपी हैं। विशेष सीबीआई अदालत में मंगलवार सुबह इन्द्राणी, उनके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना पर आरोप तय हुए।

विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने सुनवायी के लिए एक फरवरी की तारीख तय की है। भोजनावकाश के दौरान इन्द्राणी ने मौखिक आवेदन करके विशेष अदालत से बांद्रा के परिवार अदालत जाने और पीटर मुखर्जी के साथ तलाक की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने न्यायाधीश को मौखिक सूचना दी कि वह अपनी ‘‘वसीयत’’ बदलना चाहती हैं और पारिवारिक संपत्ति में अपना हिस्सा परमार्थ संगठनों को दान करना चाहती हैं।

न्यायाधीश ने उन्हें कहा कि इन्द्राणी को तलाक का मामला दायर करने या वसीयत बदलने के लिए विशेष अदालत के अनुमति की जरूरत नहीं है और वह स्वयं फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। पीटर भी अदालत में पेश हुए थे। लेकिन उन्होंने इन्द्राणी से बातचीत नहीं की और ना ही कोई दुआ-सलाम हुआ। इन्द्राणी के पूर्व पति खन्ना भी अदालत में मौजूद थे। शीना बोरा की 24 अप्रैल, 2012 को हत्या कर उसका शव जला दिया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़