मेघालय में विपक्ष के विधायक के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया

Petrol bomb was thrown at the opposition''s house in Meghalaya
[email protected] । Sep 19 2017 8:36AM

‘‘हमें पूरा संदेह है कि पेट्रोल बम फेंकने का काम उनके (रापसांग) समर्थकों ने किया क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि वे भाड़े के टट्टू हैं।’’

शिलांग। मेघालय में विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के विधायक पॉल लिंगदोह के आवास पर दो पेट्रोल बम फेंके गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बम सुरक्षाकर्मी के कमरे के नजदीक गिरे, मकान को मामूली क्षति हुई। सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझा दी। 

यूडीपी के कार्यवाहक अध्यक्ष लिंगदोह ने बताया कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी कांग्रेस के महेंद्रो रापसांग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा संदेह है कि पेट्रोल बम फेंकने का काम उनके (रापसांग) समर्थकों ने किया क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि वे भाड़े के टट्टू हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़