दिल्ली में पेट्रोल, डीजल के दाम यूपी के मुकाबले सस्ते हो गए

petrol-diesel-prices-in-delhi-become-cheaper-than-up
[email protected] । Aug 21 2019 6:27PM

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केन्द्र सरकार की अपील को नजरअंदाज करते हुये उस समय पेट्रोल, डीजल पर वैट नहीं घटाया, इसलिये दिल्ली में ईंधनों के दाम उच्चस्तर पर ही बने रहे। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब मंगलवार को वैट की घटी दर को वापस बढ़ा दिया।जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर दिल्ली में दोनों ईंधनों के दाम उत्तर प्रदेश के मुकाबले कम हो गये हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल, डीजल के दाम पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुकाबले सस्ते हो गये हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा इन दोनों ईंधनों पर कर बढ़ाने के बाद दिल्ली में इनके दाम कम हो गये हैं।  आमतौर पर दिल्ली में पेट्रोल, डीजल के दाम देश के तमाम राज्यों के मुकाबले सस्ते ही रहते आये हैं, क्योंकि दिल्ली में दोनों ईंधनों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर कम रहती है। लेकिन 5 अक्टूबर 2018 को केन्द्र सरकार की अपील पर उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित राज्यों द्वारा वैट की दर घटाने के बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल, डीजल सस्ता हो गया।इसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में पेट्रोल, डीजल सस्ता हो गया। 

इसे भी पढ़ें: UP में महंगाई की मार, योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केन्द्र सरकार की अपील को नजरअंदाज करते हुये उस समय पेट्रोल, डीजल पर वैट नहीं घटाया, इसलिये दिल्ली में ईंधनों के दाम उच्चस्तर पर ही बने रहे। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब मंगलवार को वैट की घटी दर को वापस बढ़ा दिया।जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर दिल्ली में दोनों ईंधनों के दाम उत्तर प्रदेश के मुकाबले कम हो गये हैं।  राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल का दाम इस समय 71.84 रुपये लीटर है जबकि डीजल का दाम 65.11 रुपये लीटर पर है। इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) की दैनिक मूल्य अधिसूचना में यह दाम दिया गया है। दूसरी तरफ नोएडा में पेट्रोल का दाम 73.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 65.40 रुपये लीटर हो गया है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल व डीजल पर वैट लगाने को मायावती ने बताया क्रूर कदम

गाजियाबाद में ये दाम क्रमश: 73.65 रुपये और डीजल का दाम 65.26 रुपये प्रति लीटर हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पेट्रोल पर वैट की दर को बढ़ाकर 26.80 प्रतिशत अथवा 16.74 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो और डीजल पर 17.48 प्रतिशत या फिर 9.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया। पिछले साल अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से सरकार पर देश में ईंधन के दाम घटाने का दबाव बढ़ गया था। केन्द्र सरकार ने तब केन्द्रीय करों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के बाद राज्यों से भी उतनी ही कटौती करने का आह्वान किया था। भाजपा शासित कई राज्यों ने केन्द्र की अपील पर दरों में कटौती की थी। हरियाणा के गुरुग्राम के मुकाबले भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम कुछ कम है जबकि फरीदाबाद में भी पेट्रोल का दाम दिल्ली के मुकाबले कुछ ज्यादा है। लेकिन हरियाणा में डीजल का दाम दिल्ली के मुकाबले कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़