पिनराई विजयन बोले, केरल में कोरोना से संक्रमित आठ विदेशी नागरिक हुए ठीक

kerala

पी विजयन ने कहा कि इन आठ में से सात विदेशी नागरिकों का एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबकि एक व्यक्ति का तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर थी।

तिरुवनंतपुरम केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली और ब्रिटेन के आठ नागरिक इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 16वें दिन 15000 करोड़ के पैकेज का ऐलान, मृतकों का आंकड़ा 196

विजयन ने कहा कि इन आठ में से सात विदेशी नागरिकों का एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबकि एक व्यक्ति का तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर थी। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 357 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़