1984 के सिख विरोधी दंगे को लेकर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार किया

pm-attacks-congress-on-1984-anti-sikh-riots
[email protected] । Jan 3 2019 7:30PM

मोदी ने कहा, ‘‘एक परिवार के निर्देश पर दंगे में शामिल लोगों की फाइलें बंद कर दी गईं लेकिन राजग ने इन फाइलों को ढूंढ निकाला और एसआईटी का गठन किया जिसके परिणाम आपके सामने हैं।’’

गुरदासपुर (पंजाब)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगे और किसानों के कृषि ऋण माफी के मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन बाद में उन्हें धोखा दिया। मोदी ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस ने किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें धोखा दे दिया।

उन्होंने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल लोगों को कांग्रेस मुख्यमंत्री का पद देकर सम्मानित कर रही है। मोदी ने कहा, ‘‘एक परिवार के निर्देश पर दंगे में शामिल लोगों की फाइलें बंद कर दी गईं लेकिन राजग ने इन फाइलों को ढूंढ निकाला और एसआईटी का गठन किया जिसके परिणाम आपके सामने हैं।’’

यह भी पढ़ें: मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में ‘जय अनुसंधान’ जोड़ा

उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने करतारपुर कोरीडोर बनाने में ऐतिहासिक निर्णय लिया जो गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़