प्रधानमंत्री ने फ्रांस के साथ रक्षा निर्माण में सहयोग बढ़ाने को कहा

PM emphasizes enhancing cooperation in defense construction with France

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर बल दिया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर बल दिया। उन्होंने यह बात यहां उनकी फ्रांस के सशस्त्र बलों की मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ हुई भेंट के दौरान कही। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा सहयोग भारत एवं फ्रांस के बीच सामरिक भागीदारी का एक प्रमुख स्तंभ है।

उन्होंने मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, संयुक्त अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर बल दिया। इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हितों के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की सुविधा के अनुसार यथाशीघ्र उनकी भारत यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़