प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री एच1बी वीजा शुल्क वृद्धि के मुद्दे को युद्धस्तर पर सुलझाएं: ए रेवंत रेड्डी

 Revanth Reddy
ANI

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत एच1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर सालाना 1,00,000 अमेरिकी डॉलर किए जाने का प्रावधान है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी करने के फैसले से तेलुगु आईटी पेशेवरों को ‘‘अकल्पनीय पीड़ा’’ का सामना करना होगा।

रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मुद्दे को ‘‘युद्धस्तर पर’’ सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने शनिवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश सभी के लिए चौंकाने वाले थे। भारत-अमेरिकी संबंधों के ऐतिहासिक संदर्भ में यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’

रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार को इतने लंबे समय तक अमेरिका की सेवा करने वाले ‘‘हमारे तकनीकी पेशेवरों’’ और कुशल श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए, इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए तुरंत एक तंत्र स्थापित करना चाहिए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत एच1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर सालाना 1,00,000 अमेरिकी डॉलर किए जाने का प्रावधान है। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़