विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Pushkar Singh Dhami
प्रतिरूप फोटो
official X account

धामी ने कहा, ‘‘जमीनी सच्चाई यही है कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक लहर चल रही है पूरे देश में। वह सब पर भारी हैं।दक्षिण के राज्यों में भी भीषण गर्मी में लोग लाखों की संख्या में उन्हें सुनने और देखने को आ रहे हैं। तेलंगाना हो या बंगाल हो या फिर ओडिशा, पिछले चुनाव की तुलना में हमारी सीट बहुत ज्यादा संख्या में बढ़ने वाली है।

नयी दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर इन चुनावों में ‘हिंदू-मुसलमान’ करने के संबंध में लग रहे आरोपों को सरासर गलत ठहराते हुए कहा कि हकीकत यह है कि वह (मोदी) विपक्षी दलों की ‘सच्चाई’ देश को बता रहे हैं। धामी ने दावा किया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की ‘लहर’ है और इसमें रत्ती भर संदेह नहीं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 सीट जीतेगा और मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी सच्चाई यही है कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक लहर चल रही है पूरे देश में। वह सब पर भारी हैं।दक्षिण के राज्यों में भी भीषण गर्मी में लोग लाखों की संख्या में उन्हें सुनने और देखने को आ रहे हैं। तेलंगाना हो या बंगाल हो या फिर ओडिशा, पिछले चुनाव की तुलना में हमारी सीट बहुत ज्यादा संख्या में बढ़ने वाली है। राजग 400 पार होगा और मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे... इसमें कोई शक नहीं।’’ इसकी वजह पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश की जनता ने प्रधानमंत्री द्वाराकिए गए कामों को देखा है। उन्होंने देश के लिए जो तपस्या की है, तो लोग भी उन्हें उस तपस्या का परिणाम देने को उत्सुक हैं। 

महिलाएं और युवा वर्ग में तो उन्हें लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है।’’ धामी ने इस क्रम में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने, पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जैसे फैसलों और जन-धन से लेकर किसान सम्मान और गरीब कल्याण तक केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को परिवार मानकर काम किया है। यह पूछे जाने पर कि जब सब कुछ राजग के पक्ष में है, तो फिर प्रधानमंत्री पर चुनाव के दौरान ‘हिन्दू-मुसलमान’ करने के आरोप क्यों लगते हैं, इसपर धामी ने कहा ,‘‘ हमारा मुख्य मुद्दा विकास ही है, लेकिन साथ ही विपक्षी दलों की सच्चाई जनता के समक्ष रखना भी पार्टी का दायित्व है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हुआ और कांग्रेस के नेताओं के बयान आए... ‘इंडी’ गठबंधन के लोगों के बयान आए... तो ये बातें देश को बताना जरूरी हो गया। वही बातें प्रधानमंत्री ने देश को बताना शुरु किया, तो इन लोगों को लगता है कि विकास मुद्दा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य मुद्दा विकास ही है, लेकिन देश को विपक्षी दलों की सच्चाई भी पता होनी चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र जारी होता है, तो देश के अंदर समान नागरिक संहिता का संकल्प सामने आता है, जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र सामने आता है, तो उसमें ‘पर्सनल लॉ’ का उल्लेख होता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘पर्सनल लॉ तो उसी में होता है... ऐसा लगता ही नहीं है कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र है। स्पष्ट है कि तुष्टीकरण के लिए लाया गया है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में न जाना, सनातन को गाली देना, लालू जी (लालू प्रसाद) का मुसलमानों के लिए आरक्षण की बात करना, कर्नाटक में आप ओबीसी में एक वर्ग विशेष को ले आए हैं। संयुक्त आंध्र में यह काम पहले कर चुके हैं...देश की जनता को यह सब सच्चाई बताना भी जरूरी है।’’ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीट पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड में सभी पांच सीट हम जीत रहे हैं। देख रहा हूं कि दिल्ली का दिल भी मोदी जी के लिए है। सातों सीट जीतेंगे।’’ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए धामी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले में तो उन्होंने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है और दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई पर ‘झाड़ू’ फेर दी है। स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले का जिक्र करते हुए धामी ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, ‘‘आज भी उन्होंने नौटंकी की है। अपराधियों को संरक्षण देना, अपराधियों का पैरोकार बनना... मतलब कहीं न कहीं आप अपराध में शामिल हैं। आप ही की पार्टी की महिला सांसद ने आरोप लगाए हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार करना। मारपीट करना... ये दर्शाता है कि आप महिलाओं को कुछ नहीं समझते। आपकी मानसिकता महिला विरोधी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला : Rajnath Singh

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता यह सब देख रही है और चुनाव में केजरीवाल के दोहरे मापदंड का उचित जवाब देगी। उत्तराखंड में वनाग्नि के ताजा मामलों और चारधाम यात्रा में कथित कुव्यवस्था पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी राय रखी और कहा कि इन घटनाक्रमों को मीडिया के एक वर्ग ने प्रचारित प्रसारित किया, जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और थी। उन्होंने कहा, ‘‘जोशीमठ डूब रहा है, जैसा प्रचार हुआ था, उसी प्रकार इसका भी प्रचार हुआ। मैं स्वयं यात्रा में गया हूं। समीक्षा कर रहा हूं लगातार। यात्रा व्यवस्थित और सुचारू रूप से चल रही है। यह जरूर है कि कुछ यात्री बगैर पंजीकरण के आ गए थे। उस वजह से परेशानी हुई शुरुआत के दिनों में।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़