NCC रैली में बोले PM मोदी, राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं

pm-modi-addresses-ncc-rally-in-new-delhi
[email protected] । Jan 28 2019 3:39PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हर वह कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत शांति का प्रबल समर्थक है लेकिन वह राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेंगे। नेशनल कैडेट कार्प्स के कैडेटों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने साढ़े चार साल काम किया और अब चुनावी राजनीति कर रहे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हर वह कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के मुद्दे हों, ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर एनसीसी के कैडेट्स ने प्रशंसनीय कार्य किये हैं। मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व कह रहा है कि भारत ना सिर्फ संभावनाओं से भरा हुआ देश है, बल्कि उनको साकार भी कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़