Raksha Bandhan 2024: पीएम मोदी ने दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन, दी शुभकामनाएं

PM Modi celebrated Rakshabandhan
ANI
अंकित सिंह । Aug 19 2024 12:47PM

पीएम मोदी कुर्सी पर बैठकर स्कूली छात्राओं के साथ बारी-बारी से राखी बांधते नजर आए। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने इस अवसर पर स्कूली छात्राओं और शिक्षकों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ रक्षा बंधन मनाया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, पीएम मोदी को बच्चों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जबकि वे उनकी कलाई पर राखी बांध रहे हैं। वीडियो में, जब पीएम मोदी कक्षा में दाखिल हुए और उन्हें पवित्र धागा बांधा तो स्कूली बच्चे मुस्कुराते हुए उनका स्वागत करते नजर आए। जैसे ही छात्र राखी बांधने के लिए आगे बढ़े, प्रधानमंत्री मोदी ने स्नेह भरी मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया और उनके नाम और कक्षाएं पूछीं।

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर रहेगा भद्राकाल का साया, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

पीएम मोदी कुर्सी पर बैठकर स्कूली छात्राओं के साथ बारी-बारी से राखी बांधते नजर आए। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने इस अवसर पर स्कूली छात्राओं और शिक्षकों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने माइक्रो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से रक्षा बंधन के अवसर पर शुभकामनाएं भेजीं। मोदी ने एक्स पर लिखा कि समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।

इसे भी पढ़ें: जानें रक्षाबंधन पर भद्रा का असर है या नहीं, पहले किसे राखी बांधे

अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ। जेपी नड्डा ने लिखा कि समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ। जेपी नड्डा ने लिखा कि भाई-बहन के अटूट स्नेह व विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, कि हमारी पावन संस्कृति का यह उत्सव सभी के जीवन को सुख-सौभाग्य व समृद्धि से परिपूर्ण रखे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़