Prime Minister Modi ने बरहामपुर में IISER का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया

PM Modi
Social Media

प्रधानमंत्री ने मुंडाली, कटकजक, सोनपुर, सुंदरगढ़ के कुतरा, नुआपाड़ा जिले के खरियार में केंद्रीय विद्यालयों जैसी कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओडिशा के गंजाम जिले के बरहामपुर में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के नवनिर्मित स्थायी परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया।

अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) आदि जैसे कुछ अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ आईआईएसईआर बरहामपुर के नाम का उल्लेख किया।

आईआईएसईआर का नया परिसर लौदीगांव में 200.435 एकड़ भूमि के क्षेत्र में स्थापित किया गया है। केंद्र सरकार ने नए परिसर के निर्माण के लिए 1582.78 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

समारोह में मौजूद केंद्रीय जनजातीय कार्य और जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट में प्रशासनिक भवन सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जिनपर 129 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

प्रधानमंत्री ने मुंडाली, कटकजक, सोनपुर, सुंदरगढ़ के कुतरा, नुआपाड़ा जिले के खरियार में केंद्रीय विद्यालयों जैसी कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़