PM मोदी ने हिमाचल बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बस के खाई में गिर जाने के समाचार से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक सड़क हादसे में हुई जनहानि पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बस के खाई में गिर जाने के समाचार से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बस खाई में गिरी,8 लोगों की मौत; मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश 

ज्ञात हो कि चम्बा जिले के चुर्राह तहसील के भंजरारू में एक निजी बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के समय बस में 18 लोग सवार थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़