PM मोदी ने कमला हैरिस को ऐतिहासिक चुनाव जीतने की दी बधाई, भारत आने का दिया न्योता

kamla harris
निधि अविनाश । Sep 24 2021 8:48AM

पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया और कहा कि, आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें, इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलकर खुशी हुई। उनके पराक्रम ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया। हमने कई विषयों पर बात की, जो भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करेंगे, जो साझा मूल्यों और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित है।"

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका वाशिंगटन डीसी में स्वागत करना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। इतिहास गवाह है कि जब भी हम दोनों देश एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं, दोनों देशों ने खुदको ज्यादा सुरक्षित, मज़दूत और समृद्ध समझा है।हैरिस ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने की भारत की चुनौतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, भारत वैक्सीनेशन के लिए दूसरे देशों के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोत रहा है। भारत जल्द ही वैक्सीन के निर्यात की फिर से शुरूआत करने वाला है, मैं इसका स्वागत करती हूं। भारत में रोज़ 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो बहुत ही प्रभावशाली कदम है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की अमेरिका की शीर्ष कंपनियों के CEOs संग बैठक, क्वालकॉम के क्रिस्टियानो बोले- 5G पर हुई चर्चा

दूसरी कोविड लहर के दौरान मदद के लिए पीएम मोदी ने अमेरिका को धन्यवाद देते हुए कहा कि,मैं गर्मजोशी से मेरा और मेरे प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ महीने पहले टेलीफोन से आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था। वो समय था जब भारत कोविड की दूसरी लहर से बहुत पीड़ित था। दो देशों की दोस्ती पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि, विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है।

द्विपक्षीय स्तर की बैठक से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कमला हैरिस को संयुक्त राज्य की उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और कहा कि उनका चुनाव एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घटना थी। पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को जल्द ही भारत आने का न्योता भी दिया। पीएम मोदी ने कमला हैरिस से कहा कि,आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें, इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़