Women's Day पर PM Modi ने दिया बड़ा तोहफा, LPG Cylinder की कीमतों में आई गिरावट

Modi solapur
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 8 2024 10:25AM

इससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में उज्जवल योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला भी किया जा चुका है। इस सब्सिडी राहत के तहत एक सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती है।

दुनिया भर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। वहीं भारत में महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा तोहफा भीड़ किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹100 तक कम कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस की मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से इसकी घोषणा की है। 

बता देंगे इससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में उज्जवल योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला भी किया जा चुका है। इस सब्सिडी राहत के तहत एक सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती है। वहीं अब प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद इसमें ₹100 की अतिरिक्त छूट मिला करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि महिला दिवस के मौके पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होगा। करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी ये कदम मददगार होगा, जो पूरे परिवार के स्वास्थ्य में सुधार लाएगा।

सब्सिडी का मिलेगा फायदा

बता दें कि कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले का लाभ उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की कम कीमत का लाभ लाभार्थियों को मिलेगा। ये लाभ देशभर में कुल 10 लाख लाभार्थियों को मिलेगा। पूरे वर्ष इन लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़