ऋषिकेश AIIMS से पीएम मोदी ने 35 PSA प्लांट का किया उद्घाटन, जनता को किया संबोधित

PM Modi inaugurates
रेनू तिवारी । Oct 7 2021 12:09PM

ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा, इसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी।

उत्तराखंड।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे जहां वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित देश भर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 35 राज्यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ‘प्रेशर स्विंग अब्जॉर्प्शन’ (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।

इसे भी पढ़ें: जल शक्ति मिशन क्या है? यह कबतक और कितनी कारगर साबित होगी? 

ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा, इसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी। 

उन्होंने आगे कहा, आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था। लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! स्कूल में घुसकर आतंकवादियों ने की फायरिंग, प्रिंसिपल सहित दो की मौत 

 पीएम मोदी ने आगे कहा आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरु हो रहा है। आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं। और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है।

 कार्यक्रम में देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा- देश में 92 करोड़ से अधिक COVID वैक्सीन की खुराक दी गई। जबकि उत्तराखंड में 95% आबादी ने पहली खुराक से टीकाकरण किया। आने वाले दिनों में, हम 1,200 करोड़ वैक्सीन खुराक देने और इतिहास रचने का लक्ष्य बना रहे हैं।

 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़