प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम में कलाम स्मारक का उद्घाटन किया

PM Modi inaugurates Kalam''s memorial
[email protected] । Jul 27 2017 4:30PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित एक स्मारक का पीकारुंबू में उद्घाटन किया। कलाम की आज दूसरी पुण्यतिथि है।

रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित एक स्मारक का यहां पीकारुंबू में उद्घाटन किया। कलाम की आज दूसरी पुण्यतिथि है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के गृह नगर में उस जगह पर बने स्मारक को देशवासियों को समर्पित किया जहां ‘‘मिसाइल मैन’’ के पार्थिव शरीर को दफनाया गया था। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कलाम की वीणा बजाते हुये लकड़ी से बनी एक प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा बनाये गये इस स्मारक के प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रध्वज भी फहराया। डीआरडीओ के साथ कलाम दशकों तक वैज्ञानिक के तौर पर जुड़े रहे थे। मोदी ने बाद में कलाम के परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की। वह कलाम के बड़े भाई एपीजे मोहम्मद मुथुमीरन मारायीकयार से बात करते वक्त बेहद प्यार से उनका हाथ पकड़े हुये थे।

‘विविधता में एकता’ विषय के साथ तैयार किये गये इस स्मारक में कलाम के ‘उद्धरणों’ के अलावा एक वैज्ञानिक और देश के राष्ट्रपति के तौर पर उनकी तस्वीरों को लगाया गया है। इस स्मारक में उन रॉकेटों और प्रक्षेपास्त्रों की अनुकृतियां लगाई गई हैं जिन पर कलाम ने काम किया था। स्मारक के पहले चरण का उद्घाटन जहां आज हुआ है वहीं इसके दूसरे चरण को अगले 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उसके बाद इसमें एक पुस्तकालय, तारामंडल और प्रेक्षागृह भी होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़