Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- 'मुझे गाली देने पर जनता देगी सजा'

Karnataka Elections 2023
Creative Commons licenses

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य में धुंआधार चुनाव की शुरूआत कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से धुआंधार प्रचार की शुरुआत की। पीएम मोदी अगले 2 दिन में कई रोड शो और जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी ने बीदर के हुमनाबाद में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वालस है कि 10 मई को बड़ी संख्या में लोग मतदान कर विकास के अमृतकाल के लिए, कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए विवादित टिप्पणी का भी मुद्दा उठाया।

चुनाव में कांग्रेस का बुरा होगा हाल

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें 91 बार गाली दी हैं। पहले कांग्रेस द्वारा कहा गया कि चौकीदार चोर है। फिर कहा गया कि मोदी चोर है। अब कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक के लिंगायत समुदाय को भी गाली दी है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले जब भी गाली देते हैं तो उनका चुनाव में बुरा हाल होता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को भी कांग्रेस के लोगों ने राष्ट्रद्रोही जैसी गाली दी। कांग्रेस के लोग वीर सावरकर को भी गाली देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Mallikarjun kharge के बयान पर EC पहुंची भाजपा, प्राथमिकी दर्ज करने और प्रचार पर रोक लगाने की मांग की

जनता देगी जवाब- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि जब काग्रेंस द्वारा उनको गाली दी जाती है, तो उन्हें ऐसा लगता है कि जैसी उनकी सावरकर और आंबेडकर जैसे महापुरुषों से तुलना की जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से उन्हें दी जाने वाली गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेसी गाली देते रह जाएंगे। पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता से कांग्रेस को किसी भी सूरत में न जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इस बार चुनाव में कांग्रेस को जवाब देंगे। पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को अपना वोट देकर राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़