PM Modi To Visit Varanasi | प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी का दौरा कर लगभग 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। सेवापुरी के बनौली (कालिकाधाम) में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी की गई। इस योजना के तहत, देश भर के 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2200 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी का दौरा कर लगभग 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल और सहायक उपकरण वितरित किए।
इसे भी पढ़ें: LIVE | PM Modi In Varanasi: विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद बोले पीएम, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भगवान महादेव को समर्पित
कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली में कहा, हम काशी के हर परिवार-जन को प्रणाम करते हैं। इसपर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियां बजाईं।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: अमेरिकी समर्थन के बावजूद चीन से दोस्ती नहीं तोड़ेगा पाक, रावलपिंडी हेडक्वार्टर में धूमधाम से मना चीनी सेना की 98वीं वर्षगाँठ का समारोह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi distributes more than 7,400 assistive aids to 'divyangjan' and elderly beneficiaries.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Source: DD pic.twitter.com/yI2Y7O12Ey
अन्य न्यूज़












