जयनगर में बोले PM मोदी, बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल

PM Modi
अभिनय आकाश । Apr 1 2021 2:52PM

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेज कर मदद की अपील की है। जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं उनसे वो समर्थन मांग रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दस साल मुख्यमंत्री रहते जनता की सेवा की होती तो ये करना पड़ता क्या?

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के  जयनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल। उन्होंने कहा कि ममता की बौखलाहट पहले चरण की वोटिंग के बाद और बढ़ गई है। आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। हर तरफ भाजपा ही भाजपा है भाजपा की लहर है।

200 सीटें पार कर जाएगी बीजेपी 

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है। कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी। लेकिन पहले चरण जिस तरह की दमदार शुरुआत भाजपा ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है। बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ हमला, फेंके गए पत्थर

बंगाल के लोगों को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल 

पीएम मोदी ने कहा कि धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है। बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल। 

दीदी के पत्र पर टिप्पणी 

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेज कर मदद की अपील की है। जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं उनसे वो समर्थन मांग रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दस साल मुख्यमंत्री रहते जनता की सेवा की होती तो ये करना पड़ता क्या?  

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के केशपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या, सात लोग गिरफ्तार

फिर से किया शोवा मजूमदार को याद

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत का जिक्र एक बार फिर जयनगर में किया। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। शोवा जी, बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया। शोवा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़