PM Modi Gujarat: वडोदरा में PM मोदी ने कहा- हमारी डबल इंजन की सरकार ने 8 वर्षों में महिलाओं को बनाया सशक्त

PM Modi
ANI
निधि अविनाश । Jun 18 2022 2:41PM

पीएम मोदी ने वडोदरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिलाओं को सशक्त बनाया है। उनका सशक्तिकरण भारत के विकास के लिए अनिवार्य है। आज सेना से लेकर खदान तक महिला कल्याण को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के अजवा रोड स्थित लेप्रोसी ग्राउंड में 'गुजरात गौरव अभियान' की जनसभा में 21,504 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें रेलवे, वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) और वडोदरा, आनंद, खेड़ा, पंचमहल और छोटा उदयपुर के पांच जिलों में आने वाले विभिन्न विभाग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

पीएम मोदी ने वडोदरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिलाओं को सशक्त बनाया है। उनका सशक्तिकरण भारत के विकास के लिए अनिवार्य है। आज सेना से लेकर खदान तक महिला कल्याण को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं। वडोदरा मातृशक्ति के उत्सव के लिए एक उपयुक्त नगर है क्योंकि यह मां की तरह संस्कार देने वाला शहर है, वडोदरा संस्कार की नगरी है। ये शहर हर प्रकार से यहां आने वालों को संभालता है, सुख-दुख में साथ देता है और आगे बढ़ने के अवसर देता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़