50th Anniversary Celebrations Of Sikkim | पीएम मोदी ने कहा- सिक्किम को कॉन्फ्रेंस, वेलनेस और कॉन्सर्ट पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाएं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खराब मौसम के कारण सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाएं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत का निर्माण चार मजबूत स्तंभों पर होगा: गरीब, किसान, महिला और युवा... आज के अवसर पर मैं सिक्किम के किसानों का खुले दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आज देश जिस नई कृषि प्रवृत्ति की ओर बढ़ रहा है, उसमें सिक्किम सबसे आगे है... सिक्किम की जैविक टोकरी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सिक्किम में देश का पहला जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर बना रही है... इससे सिक्किम के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा सिक्किम में जैविक उत्पाद के निर्यात में वृद्धि हो रही है जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।सिक्किम राष्ट्र का गौरव है, यहां के लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। सिक्किम में साहसिक खेलों का केंद्र बनने की क्षमता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा राजग सरकार भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित है, हम चाहते हैं कि पूर्वोत्तर इस दिशा में आगे बढ़े। सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था, अब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi Temperature| दिल्ली में दो दिन तक बारिश-आंधी की सभावना, मौसम विभाग ने हवा चलने की दी तेज चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान मैंने कहा कि हर राज्य को ऐसे पर्यटन स्थल विकसित करने चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। अब समय आ गया है कि सिक्किम वैश्विक पर्यटन स्थल बने... सिक्किम में साहसिक और खेल पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं... हमारा सपना है कि सिक्किम को कॉन्फ्रेंस, वेलनेस और कॉन्सर्ट पर्यटन का केंद्र बनाया जाए... मैं चाहता हूं कि दुनिया के सबसे बड़े कलाकार गंगटोक की वादियों में प्रस्तुति दें। हमने सिक्किम में जी-20 बैठकें आयोजित कीं ताकि दुनिया राज्य की संभावनाओं को समझ सके। मुझे खुशी है कि सिक्किम में एनडीए सरकार इस विजन को हकीकत में बदल रही है।"
इसे भी पढ़ें: परिजनों ने किया रिश्ते का विरोध, नाबालिक लड़की ने खुदकुशी कर दी जान
सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं भी आपके साथ इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहता था। मैं सुबह-सुबह दिल्ली से निकला और बागडोगरा पहुंचा, लेकिन मौसम ने मुझे आगे नहीं जाने दिया... लेकिन ऐसा शानदार दृश्य मेरे सामने है, जहां हर तरफ लोग हैं... मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। लेकिन जैसा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी राज्य सरकार तय करेगी, मैं सिक्किम आऊंगा और सिक्किम के राज्य बनने के 50 साल पूरे होने के समारोह में शामिल होऊंगा..."
ऑपरेशन सिंदूर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हमारा देश एक मजबूत और निडर राष्ट्र है, जो किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस ऑपरेशन की सटीक योजना ने न केवल पूरे देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि भारत को साहस, दृढ़ संकल्प और सैन्य शक्ति के प्रतीक के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित किया है..."
अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम के स्थापना दिवस के अवसर पर गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में, राज्य के रूप में सिक्किम के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का, एक स्मारिका और डाक टिकट जारी करने वाले वाले थे। प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले थे, जिनमें नामची में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग में सांगाचोलिंग में एक यात्री रोपवे और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा शामिल है।
#WATCH | Gangtok | At the 50th anniversary celebrations of Sikkim’s statehood, PM Narendra Modi says, "I also wanted to be a part of this celebration with you. I left Delhi early in the morning and reached Bagdogra, but the weather prevented me from going further... But such a… pic.twitter.com/K4E00ZFm47
— ANI (@ANI) May 29, 2025
#WATCH | Gangtok, Sikkim | PM Narendra Modi says, "During the NITI Aayog Governing Council's meeting in Delhi, I said that every state should develop such tourist destinations that can establish themselves internationally. The time has come for Sikkim to become a global tourist… pic.twitter.com/Gaxc4qaWX6
— ANI (@ANI) May 29, 2025
अन्य न्यूज़












