भारत घृणा के नापाक मंसूबों के सामने नहीं झुकेगाः मोदी

PM Modi says India will never be bogged down by evil designs of hate
[email protected] । Jul 11 2017 10:28AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात कश्मीर में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात कश्मीर में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात आतंकी हमले में कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।

मोदी ने ट्वीट किया, 'जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर घातक हमले पर दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमले की सभी लोगों को कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में हमले में अपने प्रियजन को खो दिया। मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं।' एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, 'भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नाकाम मंसूबों के आगे नहीं झुकेगा।'

उधर, कश्मीर में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले को बेहद निंदनीय कृत्य बताते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि घटना आतंकवाद को खत्म करने के भारत के संकल्प को और बढ़ाएगा। रक्षा मंत्री ने सोमवार रात दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने ट्वीट किया, 'अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमला बेहद निंदनीय कृत्य है। शोकसंतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं।' रक्षा मंत्री ने कहा, 'यह घटना आतंकवाद खत्म करने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा।'

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमरनाथ के तीर्थयात्रियों पर हमले को मानवता विरोधी अपराध करार दिया और इसके सरगना के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया। सोनिया ने कहा कि सरकार को किसी सुरक्षा खामी का पता लगाने के लिए जांच का आदेश देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवाद हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा शोक जताया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने की सरकार से मांग की। सोनिया ने एक बयान में कहा, 'भगवान शिव के भक्तों पर हमला मानवता विरोधी अपराध है। समूचा राष्ट्र सदमे में है।' उन्होंने कहा कि सरकार को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चत करनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़