PM Modi ने पटना साहिब गुरुद्वारा में की सेवा, रोटियां बेली और परोसा खाना

modi in gurudwara
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 13 2024 1:04PM

सिखों के दसवें गुरु यानी गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों को यहीं बिताया था। प्रारंभिक वर्षों को यहां बिताने के बाद ही वो आनंदपुर साहिब गए थे। आज पीएम मोदी को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी स्थित पटना में पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। गुरुद्वारा में जाने के बाद उन्होंने सेवा भी दी है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारे में पहुंच कर सेवा कार्य किया है। उन्होंने गुरुद्वारे में ही रोटियां बेली, श्रद्धालुओं को खाना परोसा और लोगों से मुलाकात भी की है।

पटना साहिब गुरुद्वारा जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई फोटो भी देखने को मिली है। इन फोटो में पीएम अलग अलग सेवाएं कर रहे थे। एक फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े देग में कल्छी से सब्जी या दाल चलाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इनके फोटो जमकर वायरल हो रहे है।

 

किया था रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुद्वारा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस शो से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी पटना में शानदार रोड शो निकाला था। न्यूज एजेंसी की मानें तो बिहार के किसी भी शहर में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने रोड़ शो निकालाय है, जो की ऐतिहासिक बन गया है।

गौरतलब है कि तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी या पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। ये उन पांच सिख तख्तों में से एक है जो बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। बता दें कि इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान को चिह्नित करने के लिए महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था।

बता दें कि सिखों के दसवें गुरु यानी गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों को यहीं बिताया था। प्रारंभिक वर्षों को यहां बिताने के बाद ही वो आनंदपुर साहिब गए थे। आज पीएम मोदी को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़