PM Modi Nawada Rally । छठी मइया की जय के साथ पीएम मोदी ने शुरू किया भाषण, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जमकर सुनाई खरी-खोटी

PM Modi
X
एकता । Apr 7 2024 1:03PM

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने मगही में अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने जनता से कहा, 'अपने सब लोग के हम प्रणाम कर हिएई।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं ​बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं। मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का सामर्थ्य है। ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है। नवादा लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की भी कर्मभूमि है। मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।' पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं। गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।' बता दें, पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में प्रचार करने नवादा आये थे।

बिहार में फिर लहराएगा NDA का परचम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के उत्साह को देखकर कहा, 'नवादा की धरती का उत्साह देखकर लगता है कि बिहार में एनडीए का परचम लहराने वाला है। दोनों गेट पर मैं देख रहा हूं कि लोगों का हुजूम अभी आ ही रहा है। यह अद्भुत नजारा है। बीते 10 वर्षों से देश ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है, देश में विकास के जो काम हुए हैं, एनडीए को मिल रहे विशाल जनसमर्थन में उसकी झलक देखने को मिल रही है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार।'

राम मंदिर को लेकर इंडी गठबंधन के मन में जहर- पीएम मोदी

राम मंदिर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा और आज भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और RJD ने कोशिश की, वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया। उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।'

इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।'

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, 'इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ। इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना। इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे।'

कांग्रेस पर पीएम मोदी का जोरदार हमला

भ्रष्टाचार समेत परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं यह लोग। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं तुष्टिकरण पत्र जारी किया है।'

भारत माता की जय के साथ पीएम मोदी का भाषण समाप्त

अपना भाषण खत्म करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इंडिया गठबंधन में अंदर-अंदर लड़ाई जारी है। अभी वह अपना नेता नहीं चुन पाए हैं। एक नेता ने तो कहा कि मुझे जब तक पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करोगे, तब तक किसी चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। लेकिन 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार है। यह केवल शब्द नहीं है, यह मेरी भावना है। नवादा के लोगों का संकल्प पूरा करने के लिए हमने विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनको दिया गया एक-एक वोट मोदी को मजबूत करेगा। 19 अप्रैल को कमल छाप पर दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। यहां से जाकर नवादा के जनता तक मेरा प्रणाम पहुंचाइएगा। भारत माता की जय।'

पहले चरण में होगा नवादा में मतदान

नवादा बिहार की उन चार लोकसभा सीट में से एक है जहां पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसी के साथ पहले चरण में जमुई, औरंगाबाद और गया में भी मतदान होना है। मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान की शुरुआत बृहस्पतिवार को जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर की थी जो चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में उनकी पहली रैली थी। भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आरक्षित सीट जमुई का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को इस संसदीय सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़