गहलोत की PM मोदी से अपील, बोले- लोगों से छुआछूत के कलंक को मिटाने का संकल्प लेने को कहें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पांच अगस्त को होने वाला राम मंदिर शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिये साहस दिखाने तथा लोगों को यह संकल्प लेने के लिये कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटायें।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक अवसर है कि वह लोगों को छुआछूत का कलंक मिटाने व दलितों और आदिवासियों के साथ समानता का व्यवहार करने का आह्वान करें। गहलोत ने दो ट्वीट कर यह बात कही। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘‘पांच अगस्त को होने वाला राम मंदिर शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिये साहस दिखाने तथा लोगों को यह संकल्प लेने के लिये कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटायें तथा दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें।’’
इसे भी पढ़ें: गहलोत ने गजेंद्र शेखावत पर साधा निशाना, कहा- छापेमारी उनके खिलाफ होनी चाहिये, न कि हम लोगों के विरुद्ध
गहलोत के अनुसार, ‘‘ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं।’’ अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास बुधवार को होना है।
5 अगस्त को होने वाला #राम_मंदिर शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिये साहस दिखाने तथा लोगों को यह संकल्प लेने के लिये कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटायें तथा दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020
अन्य न्यूज़












