प्रधानमंत्री ने बाढ़ से मरने वालों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की

PM Narendra Modi announces relief funds for Assam, Rajasthan floods and Ghatkopar building collapse victims
[email protected] । Jul 31 2017 1:26PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और राजस्थान में बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिजनों को आज दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और राजस्थान में बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिजनों को आज दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि उन्होंने दोनों राज्यों में बाढ़ के कारण गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

दोनों ही राज्यों में बाढ़ से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री मंगलवार को बाढ़ की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए असम जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने मुंबई के घाटकोपर में एक इमारत ढहने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए का मुआवजा भी स्वीकृत किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि उन्होंने घटना में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए देने को भी मंजूरी दी है। गत 25 जुलाई को घाटकोपर में चार मंजिला आवासीय इमारत ढह जाने से 17 लोग मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़