प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

PM Narendra Modi expresses anguish over flood situation in North East
[email protected] । Jul 12 2017 7:14PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से व्यक्तिगत रूप से राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण करने और हर संभव मदद सुगम बनाने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का वादा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से व्यक्तिगत रूप से राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण करने और हर संभव मदद सुगम बनाने को कहा है। मोदी ने कहा कि उन्होंने बाढ़ की स्थिति पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू तथा दिल्ली एवं राज्यों के अधिकारियों से बात की।

उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में मंगलवार को पांच लोग मारे गए थे और नौ लोग लापता हो गए। मोदी ने ट्वीट किया, 'पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर मैं चिंतित हूं। मैं बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों की पीड़ा को साझा करता हूं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'पूरा देश इस समय में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देती है।’’ असम में भी बाढ़ के कारण स्थिति खराब हुई है और इसके कारण छह और लोगों की मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़