राज्यों के दौरे पर मोदी अब गुलदस्ता नहीं किताब लेंगे

PM Narendra Modi''s new mantra: Give book instead of a bouquet
[email protected] । Jul 16 2017 10:02PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक समारोह के दौरान लोगों से तोहफे में बुके की बजाय बुक देने की अपनी अपील पर खुद अमल करना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक समारोह के दौरान लोगों से तोहफे में "बुके की बजाय बुक" देने की अपनी अपील पर खुद अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब मोदी जिस किसी भी राज्य के दौरे पर जायेंगे वहां अपने स्वागत में कीमती फूलों के गुलदस्ते या अन्य तोहफे लेने से परहेज करेंगे। इस बाबत केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से प्रधानमंत्री की इस इच्छा के अनुरूप ही उनका स्वागत करने हेतु अनुरोध किया है। इसके लिए पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिव और संघ शासित क्षेत्र के प्रशासकों को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत सम्बन्धी उनके अनुरोध का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

मंत्रालय द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि ''भारत के अंदर किसी भी राज्य के दौरे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सम्बद्ध राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें गुलदस्ता (बुके) भेंट स्वरूप न दिये जाएँ। सर्वश्रेष्ठ तो यह होगा कि उन्हें पुष्पगुच्छ के बजाय महज एक फूल ही दिया जाये।" इतना ही नहीं मंत्रालय ने राज्य सरकारों से यह भी कहा है कि स्वागत के दौरान पीएम को फूल के साथ खादी का एक रुमाल या कोई एक पुस्तक भी अगर भेंट स्वरूप दी जाती है तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं होगा।

केरल में गत 19 जून को मोदी ने "पी.एन. पनिक्कर नेशनल रीडिंग डे" के आयोजन की शुरुआत करते हुए लोगों से भेंट स्वरूप बुके की बजाय बुक देने का नया शिष्टाचार शुरू करने की अपील की थी। कोच्चि में हर साल एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में उन्होंने कहा था कि पढ़ने से बेहतर कोई दूसरा आनंददायक काम नहीं है और पढ़ने से मिले ज्ञान से बढ़कर दूसरी कोई शक्ति नहीं है। प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद उन्हें गुलदस्ता देने की परिपाटी बंद नहीं होने के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने राज्य सरकारों के सभी सक्षम प्राधिकारियों से प्रधानमंत्री के स्वागत सम्बन्धी इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़