राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर PM मोदी बोले, निर्वाचन आयोग के प्रति आभारी है देश

pm-says-on-national-voters-day-the-country-is-grateful-to-the-election-commission
[email protected] । Jan 25 2020 12:09PM

भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर कहा कि हम अपनी चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की ओर कई प्रयासों के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की कोशिशों के लिए निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता है। पिछले 10 साल से निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहा है।

भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर कहा, ‘‘हम अपनी चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की ओर कई प्रयासों के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने उम्मीद की कि यह दिन लोगों को मतदाता जागरूकता तथा मतदान बढ़ाने की ओर काम करने के लिए प्रेरित करेगा जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़