PM ने सचिवों से कहा- सरकार नए विचारों के प्रति खुली है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि समेकित रूप से सोचना जारी रखें और ‘‘ठोस परिणामों’’ को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि समेकित रूप से सोचना जारी रखें और ‘‘ठोस परिणामों’’ को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार नए विचारों के प्रति खुली हुई है। प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के सचिवों के दो समूहों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की जिन्होंने शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर अपने विचार रखे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री और नीति आयोग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बयान के मुताबिक, इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा गठित सचिवों के सभी नौ समूहों ने अपना प्रेजेंटेशन खत्म कर लिया है। प्रेजेंटेशनों की समाप्ति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार नए विचारों के प्रति खुली है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने सभी सचिवों से समेकित रूप से सोचने तथा ठोस परिणामों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़