बारिश की तबाही पर पीएम का मरहम, मृतक के परिजनों को देंगे 2-2 लाख

pm-will-pay-rs-2-lakh-to-families-suffering-from-thunderstorm
अभिनय आकाश । Apr 17 2019 11:39AM

पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हर राज्य में आंधी-तूफान से मृत होने वाले के परिजनों को केंद्र सरकार 2-2 लाख का मुआवजा देगी।

नई दिल्ली। बारिश-आंधी से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। पीएम ने पहले सिर्फ गुजरात में आंधी-तूफान की वजह से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री के ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पर सवाल भी उठाए थे। लेकिन फिर बाद में पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हर राज्य में आंधी-तूफान से मृत होने वाले के परिजनों को केंद्र सरकार 2-2 लाख का मुआवजा देगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़