कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोपी पुलिस हिरासत में

Police custody
Prabhasakshi

पुलिस ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर उत्तराखंड के कई लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक युवक ने रुद्रपुर में दफ्तर खोल कर कथित रूप से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

नोएडा (उप्र)। पुलिस ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर उत्तराखंड के कई लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक युवक ने रुद्रपुर में दफ्तर खोल कर कथित रूप से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें: शह और मात के खेल में उतरे पवार, क्या संजीवनी बूटी देकर संकट से उद्धव को बचा पाएंगे ?

थाना बीटा-2 पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली रंजीत कौर और जसवीर सिंह सहित कई लोगों ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई कि दो लोगों ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़