चुनाव आयोग को रिश्वत मामला: पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया

Police files charge sheet against Sukesh Chandrasekhar
[email protected] । Jul 14 2017 4:39PM

दिल्ली पुलिस ने चुनाव चिन्ह दो पत्ती दिलाने के लिये चुनाव आयोग को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए के खिलाफ एक विशेष अदालत में आज आरोप पत्र दाखिल किया।

दिल्ली पुलिस ने चुनाव चिन्ह दो पत्ती दिलाने के लिये चुनाव आयोग को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए के खिलाफ एक विशेष अदालत में आज आरोप पत्र दाखिल किया। यह मामला अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े के नेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़ा है। हालांकि पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट में दिनाकरण का नाम नहीं लिया और कहा कि उनके खिलाफ जांच पूरी होने के बाद उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

आरोप पत्र सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर किया गया। उसे 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। सत्र अदालत ने उसे जमानत देने से दो बार इनकार किया जबकि एक बार दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी उसके जमानत देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। विशेष न्यायाधीश मनोज जैन ने मामले को संबद्ध न्यायाधीश के समक्ष 17 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में चंद्रशेखर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं तहत अपराधों के आरोप हैं। दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा उम्रकैद की हो सकती है।

चंद्रशेखर पर आरोप है कि अन्नाद्रमुक के शशिकला धड़े को दो पत्तियों वाला चिन्ह दिलवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को घूस देने के लिए उसने कथित तौर पर दिनाकरण से पैसा लिया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के मुताबिक उन्होंने चंद्रशेखर के पास से संसद के राज्यसभा सदस्य का फर्जी आइडेंटिटी कार्ड बरामद किया था जिसमें सिक्युरिटी फीचर भी थे। यहां चाणक्यपुरी स्थित एक होटल पर छापे के दौरान उसके पास से कथित तौर पर 1.3 करोड़ रूपये नकद बरामद किए गए थे। दिनाकरन को चार दिन की पूछताछ के बाद 25 अप्रैल की रात को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें चिन्ह पाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर घूस देने की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया गया। उसी दिन उनके करीबी साथी मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्तार किया गया। दिनाकरण, मल्लिकार्जुन, संदिग्ध हवाला ऑपरेटर नाथू सिंह और ललित कुमार जमानत पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़