पुलिस का इंटरव्यू लेना पड़ा भारी, पत्रकारों पर दर्ज हुई एफआईआर

Arera hills thana
सुयश भट्ट । Jan 3 2022 4:04PM

भोपाल में पत्रकारों की शिकायत थी कि बड़ी संख्या में फर्जी पत्रकार पनप रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त हो गई है। भोपाल में इसके तहत पहली कार्रवाही हुई है। पुष्पराज सिंह और राहुल नाम के दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज किया है। दोनों पत्रकार एक पुलिस अधिकारी का ही इंटरव्यू लेने पहुंचे थे। लेकिन पूछताछ में अपना कोई आईडी कार्ड भी नहीं दिखा पाए।

जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अरेरा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया। अब पत्रकारों के अलावा अगर कोई दूसरे गाड़ियों पर प्रेस लिखवाता है तो उसे भारी पड़ सकता है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाही करेगी।

इसे भी पढ़ें:MP में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, 200 के पार हुआ आकड़ा 

आपको बता दें कि भोपाल में पत्रकारों की शिकायत थी कि बड़ी संख्या में फर्जी पत्रकार पनप रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त हो गई है। भोपाल में इसके तहत पहली कार्रवाही हुई है। पुष्पराज सिंह और राहुल नाम के दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी मिली है कि लोग पुलिस का इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचे थे। इंटरव्यू लेने के दौरान पुलिस ने जब पूछताछ की, तो फर्जी पत्रकार कोई आईडी नहीं दिख पाए। जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाही की। भोपाल में बिना लाइसेंस के पोर्टल और यूट्यूब चैनल चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:MP शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, जारी रहेंगी ऑफलाइन क्लासेस 

पुलिस अब जनसंपर्क से चैनल और अखबारों के पत्रकारों की सूची लेगी। पुलिस अब पत्रकारों के आईडी कार्ड भी देखेगी। पत्रकारों के अलावा अगर कोई दूसरा गाड़ियों में प्रेस लिखवाता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाही करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़