Manipur में मेइती समूह ने पुलिस अधिकारी को अगवा किया, कुछ ही घंटों में मुक्त कराया गया

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 28 2024 7:59AM
अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ता गोलीबारी करते हुए वहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मणिपुर पुलिस ने तुरंत अपने कर्मियों को एकत्र कर बचाव अभियान शुरू किया और कुछ ही घंटों के भीतर अधिकारी को मुक्त करा लिया।
मणिपुर में मेइती कार्यकर्ताओं के संगठन अरामबाई तेंगगोल ने मंगलवार शाम एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का अपहरण कर लिया, हालांकि अधिकारी को कुछ ही घंटों के अंदर मुक्त करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मणिपुर पुलिस के अभियान प्रकोष्ठ में पदस्थ एएसपी अमित कुमार को अरामबाई तेंगगोल सदस्यों के एक समूह ने वांगखेई में उनके आवास से अगवा कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ता गोलीबारी करते हुए वहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मणिपुर पुलिस ने तुरंत अपने कर्मियों को एकत्र कर बचाव अभियान शुरू किया और कुछ ही घंटों के भीतर अधिकारी को मुक्त करा लिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़