Cuttack में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 40 हजार रुपये बरामद

bribe
Creative Commons

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बारिक को उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया, जब वह एक लाइसेंस प्राप्त शराब विक्रेता से उसका व्यवसाय सुचारू रूप से चलने देने के बदले में 40,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

ओडिशा के कटक शहर में रविवार को सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने एक थाना प्रभारी को एक लाइसेंस प्राप्त शराब विक्रेता से रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस अधिकारी की पहचान कटक शहर के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) थाने के थाना प्रभारी बिजय कुमार बारिक के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बारिक को उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया, जब वह एक लाइसेंस प्राप्त शराब विक्रेता से उसका व्यवसाय सुचारू रूप से चलने देने के बदले में 40,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

उन्होंने बताया कि बारिक के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर जब्त कर ली गई है। सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारिक के दो ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान भुवनेश्वर के यूनिट-1 स्थित उसके सरकारी आवास से लगभग पांच लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस संबंध में थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़