कर्नाटक में पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

कर्नाटक के कोलार जिले के मलुर पुलिस थाने में एक पुलिस अधिकारी ने आज तड़के अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

कोलार। कर्नाटक के कोलार जिले के मलुर पुलिस थाने में एक पुलिस अधिकारी ने आज तड़के अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कर्नाटक में हाल के महीनों में इस तरह का यह तीसरा मामला है। पुलिस ने बताया कि सर्कल इंस्पेक्टर 38 वर्षीय राघवेन्द्र मुनियप्पा रात की गश्त के बाद पुलिस थाने में वापस आए और आज तड़के लगभग दो बजे खुद को गोली मार ली जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी द्वारा लिए गए इस कठोर कदम के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। कोलार जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्य गोपीनाथ ने बताया कि कथित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुनियप्पा के कथित आत्महत्या के कुछ महीने पहले भी इसी तरह की दो घटनाएं हुई थीं। मंगलुर के डीएसपी एमके गणपति ने जुलाई में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि चिकमंगलुर अनुमंडल के उप पुलिस अधीक्षक कल्लप्पा हैंडिबाग का शव बेलगावी जिले के मुरगोड में उसके ससुर के घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़