Navi Mumbai में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मीट की दुकान सील की

Police sealed a meat shop in Navi Mumbai
प्रतिरूप फोटो
ANI

शिकायत के अनुसार अधिकारी ने कहा कि दुकान पर काटने के लिए 22 बकरियां लाई गई थीं, उसमें से एक पर धार्मिक नाम लिखा था। शिकायतकर्ता ने तीनों लोगों पर बकरी के साथ ‘‘क्रूरता’’ करने का भी आरोप लगाया।

ठाणे। नवी मुंबई में काटने के लिए लाए बकरे पर एक धार्मिक नाम लिखे होने पर पुलिस ने मांस की दुकान को सील कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को सीबीडी बेलापुर स्थित दुकान को सील कर दिया और उसके मालिक एवं एक कर्मचारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

शिकायत के अनुसार अधिकारी ने कहा कि दुकान पर काटने के लिए 22 बकरियां लाई गई थीं, उसमें से एक पर धार्मिक नाम लिखा था। शिकायतकर्ता ने तीनों लोगों पर बकरी के साथ ‘‘क्रूरता’’ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और कुय्याम के रूप में हुई है। उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा- 295 (ए) और धारा 34 के तहत और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़