दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27, 2016 11:33AM
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने कॉन्स्टेबल खुर्शीद अहमद गनई को आज सुबह पुलवामा के कोइल में उसके आवास के बाहर गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि गनई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में गनई ने दम तोड़ दिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़