महबूबा का कांग्रेस-भाजपा पर आरोप, कहा- हिंदुत्व से चलती है पार्टियों की राजनीति

politics-of-congress-and-bjp-driven-by-hindutva-says-mehbooba-mufti
[email protected] । Feb 6 2019 4:05PM

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि योगी सरकार (उत्तर प्रदेश) ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले के आरोपियों के खिलाफ मामले वापस ले लिये।

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच अंतर करना मुश्किल है क्योंकि दोनों ही पार्टियों की राजनीति हिंदुत्व से संचालित है। महबूबा ने एक ट्वीट में कहा कि योगी सरकार (उत्तर प्रदेश) ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले के आरोपियों के खिलाफ मामले वापस ले लिये। मध्य प्रदेश सरकार ने गोकशी के तीन आरोपियों के खिलाफ पीएसए (एनएसए) लगाया। उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक राजनीतिक रुख धुंधले हो रहे हैं तथा कांग्रेस एवं भाजपा के बीच अंतर करना मुश्किल हो रहा है। आधुनिक भारत में हिंदुत्व वास्तविक राजनीति को चलाता है।

इसे भी पढ़ें: महबूबा ने आतंकियों को बताया भूमिपुत्र, कहा- केंद्र को करनी चाहिए आतंकवादियों से वार्ता

महबूबा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गोकशी के एक मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने तथा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामलों के 100 आरोपियों के खिलाफ 38 मामले वापस लेने की सिफारिश करने के निर्णय पर टिप्पणी कर रही थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़