प्रभासाक्षी की नयी मोबाइल साइट का शुभारम्भ, पढ़ें खबरें और तेज गति से

prabhasakshi new mobile site launched
[email protected] । Jun 5 2018 2:21PM

प्रभासाक्षी.कॉम की नयी मोबाइल साइट का आज प्रबंध संपादक श्री गौतम मोरारका ने शुभारम्भ किया। मोबाइल साइट का शुभारम्भ करते हुए श्री मोरारका ने कहा कि हमारा प्रयास सदैव यही रहा है कि हिन्दी भाषी पाठकों को समाचार तीव्र गति से मिलें।

भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की नयी मोबाइल साइट m.prabhasakshi.com का आज प्रबंध संपादक श्री गौतम मोरारका ने शुभारम्भ किया। मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोबाइल साइट का शुभारम्भ करते हुए श्री मोरारका ने कहा कि हमारा प्रयास सदैव यही रहा है कि हिन्दी भाषी पाठकों को समाचार तीव्र गति से मिलें। उन्होंने कहा कि प्रभासाक्षी पर तेज गति से आने वाले समाचारों और गहन विश्लेषणों के कारण इसका समाचार जगत में एक अलग स्थान है।

श्री मोरारका ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में जहाँ बिना तथ्यों को प्रमाणित किये समाचार प्रकाशित करने की होड़ है वहीं प्रभासाक्षी की संपादकीय नीति तथ्यपरक जानकारी ही पाठकों तक पहुँचाने की है। उन्होंने कहा कि अपनी साफ-सुथरी पाठ्य सामग्री के कारण ही पाठकों का हमेशा हम पर विश्वास बना रहा है। उन्होंने कहा कि नयी मोबाइल साइट और तेजी के साथ डाउनलोड होगा जिससे पाठकों को तेज गति से खबरें मिलेंगी।

प्रभासाक्षी की मोबाइल साइट के शुभारम्भ समारोह का फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में मुंबई से द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की उपाध्यक्ष (कार्पोरेट अफेयर्स) प्रियंका मोरारका के अलावा सविता राव और दिल्ली कार्यालय से संपादक नीरज कुमार दुबे, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईटी विभाग के प्रमुख रूपेश वैश, डिजिटल इकाई की प्रमुख नेहा मेहता, संपादकीय टीम से सुधांशु पाठक, अंकित सिंह, अनुराग गुप्ता, रेनू तिवारी, मुख्य डेवलपर सुमित निर्वाल, सोशल मीडिया प्रभारी अर्चना द्विवेदी, वीडियो संपादक अमित कुमार झा, कैमरामैन अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रभासाक्षी की मोबाइल साइट तकनीकी रूप से काफी उन्नत है और बेहद तीव्र गति से खुलती है ताकि इंटरनेट की कम स्पीड वाले क्षेत्रों में भी पाठक हिंदी में समाचार, विश्लेषण और विभिन्न जानकारियों भरे आलेख पढ़ सकें। मोबाइल साइट का डिजाइन डेस्कटॉप वेबसाइट से कुछ भिन्न रखा गया है जोकि मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर बेहद आकर्षक लगता है। पाठक मोबाइल साइट पर वीडियो भी देख सकेंगे। वीडियो सेक्शन में शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरों के अलावा ट्रेंडिंग विषयों पर आधारित वीडियो होंगे। 

उल्लेखनीय है कि भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल www.prabhasakshi.com देश का जानामाना वेब चैनल है जिस पर वर्तमान में प्रतिदिन 12 लाख से ज्यादा हिट्स प्राप्त होते हैं। पोर्टल पर प्रकाशित सामग्री रुचिकर और पठनीय होने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता से भरी होती है। देश के अनेक जाने-माने पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, व्यंग्यचित्रकार आदि प्रभासाक्षी के साथ जुड़े रहे हैं। श्री कुलदीप नायर, श्री तरुण विजय और श्री वेदप्रताप वैदिक जैसे प्रतिष्ठित स्तंभकार प्रभासाक्षी के साथ वर्षों से जुड़े हुए हैं। तकनीकी दृष्टि से भी इस पोर्टल ने नए प्रतिमान कायम किए हैं, विशेषकर हिंदी भाषा में मौजूद प्रारंभिक सीमाओं तथा कठिनाइयों के बावजूद उसने गांव-कस्बों में रहने वाले नागरिकों के लिए उनकी अपनी भाषा में समाचार और विश्लेषण प्राप्त करना आसान बनाया है।

प्रभासाक्षी का YouTube चैनल भी दिन प्रतिदिन नई लोकप्रियता हासिल कर रहा है। चैनल पर राजनीतिक, समसामयिक, पर्यटन, शिक्षा, धर्म, महिला जगत, खेल जगत, स्वास्थ्य आदि विषयों पर जानकारीपूर्ण वीडियो जारी होते हैं। प्रभासाक्षी का मोबाइल एप एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और आईफोन के लिए एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा प्रभासाक्षी की खबरें न्यूज एग्रीगेटर यूसी न्यूज और डेली हंट पर भी पढ़ी जा सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़