Prabhasakshi's Newsroom। गिरफ्तार हुए अनिल देशमुख । त्योहारी सीजन में बाजारों में खचाखच भीड़भाड़

Anil Deshmukh

ईडी ने धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। धनशोधन का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि देशमुख को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने बीती रात को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, देशमुख पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बचते रहे जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया। हालांकि उन्होंने वीडियो साझा कर अपनी भी बात रखी है। त्योहार का मौसम आ गया है और बाजारों में भारी भीड़भाड़ देखी जा सकती है। इस दौरान कोरोना के नियमों की जमकर कोताही भी हो रही है। हम बात एनसीपी नेता नवाब मलिक भी करेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला और अंत में बात मेरठ की करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 12 घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार 

अनिल देशमुख गिरफ्तार

ईडी ने धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। धनशोधन का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि देशमुख को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बचते रहे। जिसके बाद एजेंसी उन्हें स्थानीय अदालत में पेश करेगी।

अनिल देशमुख ने वीडियो साझा कर कहा कि जब-जब ईडी ने समन किया, मैंने उनका सहयोग किया है। मैंने पहले ही कहा था कि मेरी याचिकाएं उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ रही ठंड, न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 

त्योहारी सीजन में खचाखच भरे बाजार

त्योहारी सीजन में बाजार खचाखच भरे हुए है। इसी बीच दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट का वीडियो सामने आया है। त्योहार की खरीदारी के लिए लोग बाजार में उमड़ पड़े और जो विजुअल सामने आए, उसमें सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई देखी जा सकती है।

वहीं आज पिछले 259 दिनों में कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 53 हजार 776 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 96 हजार 237 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों में हिमाचल में कांग्रेस आगे भाजपा खेमे में मायूसी का आलम 

फडणवीस पर बरसे नवाब मलिक

महाराष्ट्र में शुरू हुए ड्रग्स मामले में विवाद खड़ा हो रहा है। उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े है, पंचनामा मंगा लीजिए। नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है।

उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े जब से इस विभाग में आया उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की। ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है। वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की उगाही हुई है। 

इसे भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव से पहले चुनाव के दौरान ‘लॉलीपॉप' देने वाले नेताओं पर साधा निशाना 

मेरठ के सोतीगंज में पुलिस की छापेमारी

सदर बाजार पुलिस ने मिली एक सूचना के आधार पर सोतीगंज में वाहनों के कमेले पर एक बार फिर छापेमारी की। इस दौरान दो घरों में पुलिस की छापेमारी के दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल के इंजन और बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस ने वाशिंग मशीन, अलमारी और बक्सों के अंदर रखे गए 2 व्हीलर के इंजन और अन्य पुर्जे जब्त किए हैं। हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़