विपक्ष के हंगामे पर बोले प्रह्लाद जोशी, सोते हुए इंसान को जगा सकते हैं लेकिन नाटक कर रहे को नहीं

Prahlad Joshi
अंकित सिंह । Aug 4 2021 12:17PM

संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण लगातार बाधित हो रही है। संसद का कामकाज ठप पड़ा है। सरकार का दावा है कि वह गतिरोध कम करने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से संपर्क में है।

पेगासस जासूसी मामला और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर संसद में गतिरोध कायम है। संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण लगातार बाधित हो रही है। संसद का कामकाज ठप पड़ा है। सरकार का दावा है कि वह गतिरोध कम करने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से संपर्क में है। इन सब के बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विपक्षी दल के नेताओं से फोन पर बात कर रहे हैं। मैं पीयूष गोयल के साथ पिछले हफ़्ते उनसे मिलने भी गया था, पर वो बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। सोते हुए इंसान को जगा सकते हैं, लेकिन जो नाटक कर रहे उनको नहीं।

वहीं डेरेक ओ ब्रायन के चाट पापड़ी वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हल्ला बोला है। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उन्होंने चाट पापड़ी वाला जो वक्तव्य दिया है वो लोकतंत्र का अपमान है, हम उसकी निंदा करते हैं। इस लोकतंत्र के मंदिर के लिए उन्होंने अपमानजनक वक्तव्य दिया है, हम उसकी निंदा करते हैं। आपको बता दें कि पेगासस जासूसी मामला और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष एकजुट है। साथ ही साथ महंगाई को लेकर भी विपक्ष सरकार पर निशाना साधा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़